चोरी की घटना के दो दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है चोर

प्रतापगढ़ जिले के उमरी बुजुर्ग के गंगा के पुरवा मे शिक्षक के घर चोरी

घर मे बिखरा पड़ा है, समान शिक्षक परिवार को पुलिस की जांच टीम का इन्तजार

चोरी की इतनी बड़ी घटना के बाद भी पुलिस का कोई बड़ा अधिकारी अभी तक घटनास्थल पर नही पहुंचा

प्रतापगढ़ (सुरेश यादव): जेठवारा थाना से चन्द किलोमीटर दूर स्थित भिटारा उमरी बुजुर्ग के गंगा के पुरवा गांव मे गुरूवार की रात शिक्षक अभिषेक यादव के घर पर चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया, चोर मकान के पीछे की तरफ से छत से होते हुए लोहे के दरवाजे की छड़ तोडकर घर मे प्रवेश कर गए, चोरो ने शिक्षक अभिषेक यादव के कमरे के साथ साथ उनके छोटे भाई के कमरे का ताला तोड़कर नगदी , जेवर और कपड़े सहित लगभग दस लाख रुपये का समान उठा ले गये, अलसुबह शिक्षक अभिषेक यादव की माताजी बाथरुम जाने के लिए मकान के आंगन की ओर जाने के लिए दरवाजे खोलना चाही तो दरवाजा अन्दर से बंद मिला, चोरो ने लोहे के दरवाजे को चोरी के दौरान अपनी बचत के लिए दरवाजे को अन्दर से कपड़े से बांध दिया था, दरवाजा न खुलने से परेशान शिक्षक अभिषेक यादव की माताजी ने अपने घर वालो को बताया अभिषेक यादव के बड़े भाई ने आकर जैसे तैसे दरवाजा खोला, दरवाजा खुलने के बाद अभिषेक यादव के घर वाले अवाक रह गये, चोर दो कमरे का ताला तोड़कर आलमारी और पेटी तोड़कर जेवर, नगदी, और कपड़े लूटकर फरार हो गए थे, शिक्षक अभिषेक यादव ने इसकी सूचना जेठवारा थाने को दी, जेठवारा थाने से आए पुलिस वालो ने घटनास्थल का मुआयना कर विडियो बनाया और जांच टीम आने तक बिखरे हुए समान और कमरे को यथास्थिति रहने देने और कमरे मे किसी को प्रवेश न देने की बात कहकर चले गये, चोरी की घटना के दो दिन बीत जाने के बाद भी घटनास्थल पर पुलिस की जांच टीम नही पहुंच सकी है और न ही पुलिस चोरो का पता लगा पाई है, अभिषेक यादव के घर वालो का कहना है कि चोरी की वारदात बताती है कि चोर बहुत ही शातिर थे और तैयारी के साथ आए थे छत के रास्ते मकान मे प्रवेश करने वाला लोहे के दरवाजे को तोड़कर दो कमरे का ताला तोड़ना और फिर कमरे के भीतर की आलमारी और पेटी तोड़ना बहुत मुश्किल काम था, घर वालो की माने तो चोर जिस तरह से लूटपाट किए है उससे लगता है कि कम से कम तीन घंटे तक चोर इस चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए उनके मकान मे डटे रहे, अभिषेक यादव के घर वालो का कहना है कि पुलिस को चाहिए कि चोरी की इस घटना को गंभीरता से लेते हुए चोरी की इस वारदात के तह तक जाए और चोरो को गिरफ्तार करे, चोरी की इस घटना के बाद गंगा के पुरवा मे चर्चा का बाजार गर्म है कि बगैर किसी मुखबिरी के इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम नही दिया जा सकता है और अगर इस घटना को अंजाम देने मे मुखबिरी का अहम रोल सामने आता है तो आने वाले समय मे समाज के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है इन्ही सब बात को लेकर गंगा के पुरवा के लोग सहमे सहमे नजर आ रहे है । पुलिस को चाहिए कि जल्दी से जल्दी चोरो को गिरफ्त मे लेकर गंगा के पुरवा के लोगो मे विश्वास और निडरता का माहौल पैदा करे ।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in