Delhi Airport Urinating Case: दिल्ली एयरपोर्ट से बीते 8 जनवरी को एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. यह युवक 39 साल का है और इसपर एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 प्रस्थान गेट पर खुलेआम पेशाब करने का आरोप है. जब पुलिस को इस युवक के बारे में पता चला तब उन्हीने इसे रोकने की कोशिश की, रोके जाने पर युवक भड़क गया और उनसे बहस करने लगा. युवक के बारे में पूछे जाने पर पुलिस ने बताया कि देखने पर वह व्यक्ति नशे में लग रहा था और अल्कोहल टेस्टिंग करवाने पर उसका रिजल्ट पॉजिटिव भी पाया गया था. चलिए जानते हैं इस मामले के बारे में विस्तार से