रूस ने यूक्रे न युद्ध के बीच पोसाइडन परमाणु ड्रोन का टेस्ट किया है। यह ड्रोन दुश्मन के समुद्र तट पर परमाणु सुनामी ला सकते हैं। पोसाइडन को दुनिया की सबसे बड़ी पनडुब्बी बेलगोरोड से फायर किया गया है। यह पनडुब्बी एक बार में 120 दिनों तक पानी के नीचे रह सकती है।