कालाहांडी (वर्धमान जैन): यूगप्रधान महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री रमेश कुमार जी , मुनि रत्न कुमार जी ने टिटिलागढ चातुर्मास सम्पन्नता के पश्चात लगभग 350 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए लडूगांव में प्रवेश किया। यहां जैन श्वेताम्बर तेरापंथ समाज का एक परिवार है और ओडिशा आंचल के अनेक जैन परिवारों के रिश्तेदार भी इस गांव से जुड़े हुए हैं। मुनि रमेश कुमार जी ठाणा-2 ने जैसे ही गांव निकट पहुंचे वहां रानी सति मंदिर के पास गांव वासियों ने एकत्रित होकर भव्य स्वागत किया। यहां से जय नारे लगाते हुए जुलुस के साथ संतों को वर्धापित किया।
जीतमल जी जैन व उनके पुत्र आलोक जैन , पूनम जैन के घर पर आज का प्रवास हुआ। पूरा परिवार अपने गृह आंगन में संतों को पाकर हर्षित और पुलकित हो गया । लडूगांव में लगभग 11 वर्षों के पश्चात संतों का आना हुआ। इस अवसर पर मारवाड़ी पंचायत समिति के मुरारी लाल जी अग्रवाल, दुर्गा प्रसाद अग्रवाल, फतेहचन्द अग्रवाल, अंजलि आलोक जैन, त्रिलोचन अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, गरिमा पूनम जैन, मारवाड़ी युवा मंच के