Afghanistan News: अफगान महिलाओं पर तालिबान का एक और जुल्म, अब एनजीओ में नौकरी करने पर लगाई रोक – afghan taliban order ngos to ban female employees from coming to work
तालिबान ने अफगान महिलाओं के एनजीओ में नौकरनी करने पर रोक लगा दी है। तालिबान ने कहा है कि यह आदेश अफगानिस्तान में काम करने वाले हर एनजीओ पर लागू होता है। तालिबान का दावा है कि एनजीओ में इस्लामिक ड्रेसकोड का पालन नहीं किया जा रहा है। इससे संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों को छूट दी गई है।