China Corona News: चीन में कैसे हैं कोरोना के हालात? इंटरनेट अस्पताल से लेकर सेना उतारने की तैयारी तक के अपडेट्स – china covid update in hindi from internet hospital to chinese army deployment to help virus outbreak

बीजिंग: चीन में कोरोना की नई लहर ने त्राहिमाम मचाया हुआ है। हर दिन करोड़ों की संख्या में नए केस सामने आ रहे हैं। मुर्दाघरों में लाशों का अंबार लगा हुआ है। इसके बावजूद शी जिनपिंग प्रशासन सिर्फ चुनिंदा मरीजों के आंकड़े ही जारी कर रहा है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने शनिवार को सिर्फ 4128 नए मामलों की सूचना दी है। प्राधिकरण ने दावा किया कि चीन में लगातार चौथे दिन कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। इस बीच अस्पतालों में भारी भीड़ को देखते हुए चीन की सरकार ने इंटरनेट अस्पताल खोलने की मंजूरी दी है। चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने दावा किया है कि देश में हालात अभी नियंत्रण में हैं और जरूरत पड़ी तो सेना की भी मदद ली जाएगी।

इंटरनेट अस्पताल खोलने की अनुमति
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिसंबर से संक्रमण के लाखों मामले सामने आए हैं और सरकार ने अब प्रभावित लोगों की मदद के लिए इंटरनेट अस्पताल खोलने की अनुमति दे दी है, ताकि चिकित्सा केंद्रों पर भार कम हो सके। इंटरनेट अस्पतालों के जरिए लोगों को स्वास्थ से जुड़े सलाह ऑनलाइन दिए जाएंगे। इसके अलावा मरीजों को घर पर ही इलाज के लिए भी प्रेरित किया जाएगा। इसमें डॉक्टर, मरीज, टेस्ट सेंटर और मेडिसिन स्टोर चारों को एक प्लेटफॉर्म पर जोड़ा जाएगा।

सेना की मदद लेने की तैयारी
चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो सेना को भी नागरिकों की मदद के लिए उतारा जाएगा। पर, पार्टी ने यह मानने से इनकार कर दिया कि देश में हालात खराब हैं। पार्टी ने कहा कि कोरोना के मरीजों की तादाद बढ़ी जरूर है, लेकिन सब कुछ नियंत्रण में है। अस्पतालों की भीड़ और मुर्दाघरों की लाशों को पश्चिमी देशों का प्रॉपगैंडा करार दिया। पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बढ़ाई गई है।

24 करोड़ 80 लाख लोगों के संक्रमित होने का दावा
हांगकांग से प्रकाशित अखबार साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने खबर दी कि कथित तौर पर चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के एक लीक हुए दस्तावेज के अनुसार एक दिसंबर से 20 दिसंबर के बीच 24 करोड़ 80 लाख लोग यानी करीब 17.56 प्रतिशत आबादी कोविड से प्रभावित हुई। चीन द्वारा इस महीने की शुरुआत में शून्य कोविड नीति में एकदम ढील दिए जाने के बाद देश में संक्रमण के मामलों में जबर्दस्त वृद्धि हुई है। दो चीनी शहरों में स्वास्थ्य अधिकारी हर दिन लाखों मामलों की सूचना दे रहे हैं।

हर दिन 4 से 5 लाख संक्रमण के नए केस
शहर के स्वास्थ्य आयोग के प्रमुख बो ताओ के अनुसार, पूर्वी प्रांत शेडोंग के छिंगदाओ शहर में हर दिन लगभग 4,90,000-5,30,000 लोग संक्रमित हो रहे हैं। बो ने शुक्रवार को कहा कि यह संख्या निगरानी के आंकड़ों पर आधारित है और शनिवार और रविवार को इसके 10 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। अखबार के अनुसार, दक्षिणी प्रांत ग्वांगडोंग के डोंगगुआन में शहर के स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को कहा कि हर दिन 2,50,000 से 300,000 लोग संक्रमित हो रहे हैं।

अस्पतालों पर मरीजों का भारी दबाव
इसने कहा कि कंप्यूटर मॉडलिंग पर आधारित संक्रमण दर बढ़ रही है और “कई चिकित्सा संस्थान तथा कर्मचारी अभूतपूर्व गंभीर चुनौतियों और भारी दबाव का सामना कर रहे हैं। इस बीच, चीन सरकार ने देश के स्वास्थ्य प्रतिष्ठानों पर भार कम करने के लिए ‘इंटरनेट अस्पतालों’ को पहली बार मंजूरी दी है।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in