पटना (रामजी प्रसाद): नीदरलैंड्स से आएं अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल ने आज बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेताओं से मिलकर कई ज्वलंत मुद्दों पर विचार विमर्श की। इस दौरान बिहार कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल में बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़, आईटी सेल के चेयरमैन सौरभ सिन्हा, पटना महानगर अध्यक्ष शशि रंजन और राजीव मेहता शामिल रहें। बैठक के बाबत बताते हुए बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और कृषि आधारित उद्योगों पर विशेष रूप से चर्चा हुई। नीदरलैंड्स के प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के विकासात्मक कार्यों और मूल समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।