रावण वध समारोह में शामिल हुये मुख्यमंत्री

पटना (रामजी प्रसाद): मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  पटना के गाँधी मैदान में बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व विजयादशमी के मौके पर रामलीला महोत्सव एवं रावणवध कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित कर विधिवत उद्घाटन किया। श्री श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस रावण दहन कार्यक्रम में सबसे पहले आयोजकों द्वारा मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का स्वागत पुष्प गुच्छ, धार्मिक पुस्तक, अंग वस्त्र देकर एवं पाग पहनाकर किया गया।

मुख्यमंत्री ने गुब्बारा उड़ाकर राज्य में शांति एवं सौहार्द्र कायम रखने का संदेश दिया। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने श्रीराम, एवं श्री लक्ष्मण के स्वरूप को तिलक लगाकर उनकी आरती की। तत्पश्चात् बारी-बारी से बुराई के प्रतीक कुंभकरण, मेघनाद एवं रावण का पुतला दहन किया गया। रावण, मेघनाद एवं कुंभकरण का पुतला बनाने वाले कारिगरों को मुख्यमंत्री ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में वित्त मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन मोहन झा, विधान पार्षद श्रीमती रीणा यादव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, सचिव भवन निर्माण एवं आयुक्त पटना प्रमंडल श्री कुमार रवि, जिलाधिकारी पटना श्री चन्द्रशेखर सिंह, पुलिस महानिरीक्षक पटना सेंट्रल श्री राकेश राठी, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री मानवजीत सिंह ढिल्लों, नागरिक परिषद् के पूर्व महासचिव श्री अरविन्द कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह, श्री श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री कमल नोपानी, सचिव श्री अरूण कुमार, उपाध्यक्ष श्रीमती सुषमा साहु, सहित श्री श्री दशहरा कमिटी ट्रस्ट के सदस्यगण एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में मौजूद थे ।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in