External affairs minister says india was most affected by the delta variant smb

नई दिल्ली: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि कोविड के डेल्टा वैरिएंट का सबसे ज्यादा प्रभाव हमारे देश में हुआ. उन्होंने कहा कि उस समय पूरी दुनिया से दवाइयां, वेंटिलेटर आदि चीजें आई. एस जयशंकर ने कहा कि इतना ही नहीं, उस समय ऑक्सीजन की भी बहुत कमी थी तो हमने बाहर से ऑक्सीजन मंगाया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस समय दूर दृष्टि थी कि उन्होंने कहा कि वैक्सीन के समय हम दुनिया की मदद करें.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in