अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला शाखा रायगढ़ मिला मंत्री उमेश पटेल से

समाधि स्थल पर होगी पंचवटी वृक्षारोपण -उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल

रायगढ: देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर कांता साहू एवं छगनलाल साहू गायत्री परिवार बैसपाली एवं गायत्री शक्ति पीठ रायगढ़ जिले के प्रज्ञा परिजनों के द्वारा शांति कुंज हरिद्वार डॉक्टर प्रणव पांड्या कुलपति देवसंस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार की सूक्ष्म उपस्थिति और उनके मार्गदर्शन में 3 से 6 फरवरी 2023 में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने हेतु उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से सभी गायत्री परिजन मिलकर आमंत्रित करते हुए मानसून सत्र 2022 वर्षा ऋतु में पर्यावरण सन्तुलन-सधन-वृक्षारोपण हरीतिमा संवर्धन हेतु गायत्री परिवार के क्षेत्रीय प्रज्ञा-परिजन के साथ मिलकर वृक्षारोपण कार्य करने हेतु कोसमनारा से कोतरा, नंदेली होते हुए बैसपाली जिले के अंतिम छोर तक सड़क की दोनों ओर सघन वृक्षारोपण के महत पुनीत कार्य में शासन स्तर पर उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल की सहभागिता हेतु विशेष अपेक्षा करते हुए वृक्षारोपण कराने की मांग की गई।जिसमें तत्काल वनमण्डलाधिकारी रायगढ़ को वृक्षारोपण कार्य संपादित कराने हेतु निर्देशित किया गया,एवं गायत्री परिवार द्वारा संचालित गौ शाला बैसपाली में 300 गाय रखे गए है उनके विस्तार हेतु रहवास के लिये शेड निर्माण का मांग भी किया गया जिसमे उन्होंने साहर्ष दिशानिर्देश में उचित करने का आश्वासन भी दिया गया।वही 3 से 6 फरवरी 2023 में होने वाले 108 कुंडीय गायत्री यज्ञ में संचालित करने हेतु अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के डॉक्टर चिन्मय पांड्या प्रति कुलपति की उपस्थिति में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के सहपरिवार सहित शहीद नन्दकुमार पटेल की समाधि स्थल मे पंचवटी वृक्षारोपण किये जाने का चर्चा किया गया जिसमें उन्होंने सपरिवार सहित उपस्थित होकर बरगद पीपल नीम आंवला सीता अशोक ,बिल्ब पौधे का पंचवटी वृक्षारोपण करने का सहर्ष स्वीकृति एवम सहभागिता लेने का निर्णय लिया।गायत्री गो सेवा साधना संस्थान में मिशन की सामयिक सप्तक्रान्तियों साधना, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वावलम्बन, नारी जागरण, कुरीति उन्मूलन- नशा निवारण, हरीतिमा संवर्धन-वृक्षारोपण को गति प्रदान करने के साथ महत् उद्देश्यों से अभिप्रेरित इस संस्थान में गायत्री साधना-उपासना, गो सेवा एवं योग जो दैनंदिनी जीवन की अनिवार्य आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए परम्परागत चिकित्सा थेरेपी के ओपीडी निरन्तर वर्षभर संचालित होने की महत् योजना से प्रस्तावित को उच्च शिक्षा मंत्री को अवगत कराया गया। इतिहास में कभी-कभी ऐसा दुर्लभ योग-संयोग एवं अवसर प्राप्त होता है कि ईश्वरीय चेतना: अपनी अनुकृतियों के माध्यम से वो कार्य कराती है जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती। ऐसा ही एक सुअवसर हमारे छत्तीसगढ़ प्रान्त के रायगढ़ जिले के बैसपाली ग्राम में प्राप्त होने जा रहा है यज्ञीय पुरुषार्थ के माध्यम, ऐसे श्रेय-सौभाग्य के अलभ्य अवसर इस क्षेत्र के समग्र उत्थान के लिए शासन सत्ता एवं जन सहभागिता के उत्कृष्ट पुरुषार्थ का संयोजन निश्चय ही सीमित क्षमताओं को बहुगुणित कर देगा। गायत्री परिवार के परिजन उक्त वृक्षारोपण के कार्य को शासन सत्ता के साथ मिलकर बखूबी अंजाम देने को पूर्णतः तत्पर हैं। शासन द्वारा जिले के पंचायत स्तर पर इस जन जागृति के पुण्य कार्य में अपेक्षित सहयोग प्रदान एवं श्रेयश पुण्यलाभ के सहभागी बनने के लिये गायत्री परिवार रायगढ़ जिले के समस्त परिजनो सहित ख़िरसागर पटेल जिला समन्वयक,रामचरण सिदार जिला कार्यक्रम प्रभारी, अरुण आर्य, चित्रसेन पटेल नंदेली, दिलचन्द साव, हेतराम डनसेना, छगनलाल साहू, रामफल सिदार, दीनबंधु चौहान, श्रीमती सुलोचना पटेल, किरण श्रीवास्तव, जया साहू, सुभाषिनी गोपाल, विमला वर्मा, एवं प्रोफेसर डॉक्टर कांता साहू देवसंस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार शामिल हुए। प्रोफेसर डॉक्टर कांता साहू ने कहा कि वृक्षारोपण कार्य के सम्पादन से सड़क की दोनों ओर हरे पेड़-पौधों से आच्छादित हरियाली की मनमोहक भव्यता-सुन्दरता एवं शुद्ध प्राणवायु युक्त वातावरण न केवल ग्रामीणों, वरन् राहगीरों के लिए भी छाया के रूप में सुखकर स्वास्थ्य लाभ अपनी तरह का होगा जो कि पर्यावरण की शुद्धता का परिचायक होगा। क्षीरसागर पटेल जिला समन्वयक ने बताया कि आज अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला शाखा रायगढ़ उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल से मुलाकात कर कोसमनारा से नन्देली बैसपाली सड़क किनारे वृक्षारोपण कार्य एवं बैसपाली में गौशाला हेतु शेड निर्माण और शहिद नन्दकुमार पटेल समाधि स्थल में पंचवटी वृक्षारोपण कार्य कराने की मांग की जिस पर उन्होंने हर्ष जताते हुए शासन स्तर पर हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया ।

छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in