देवभोग: लंकेश्वरी बाल संस्कार समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर देवभोग के होनहार छात्र देवराज नायक पिता श्री छबिराम नायक का नवोदय परीक्षा 2022 की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर नवोदय विद्यालय प्रवेश हेतु स्थान बनाया है। अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा ,माता -पिता एवं विद्यालय के आचार्य को दिया है। देवराज ने बताया कि भविष्य में डाक्टर बनकर स्वास्थ सुविधाओं से वंचित इसी क्षेत्र में अपनी सेवा प्रदान करना चाहते हैं । इसी क्रम में कक्षा नवम में प्रवेश हेतु नवोदय परीक्षा 2022 में प्रतिभावान छात्र भैया सनातन दुर्गा पिताश्री लालेन्र्दा दुर्गा ने भी सफलता हासिल की है। दोनों छात्रों की इस सफलता पर विद्यालय के प्राचार्य नरेंद्र साहू, प्रधानाचार्य मनोज रघुवंशी कक्षा अाचार्य याद राम विश्वकर्मा, हेमंत यादव व समस्त आचार्य दीदियों के साथ ही संचालन समिति के श्री सर्यमन्न यादव, राजेश अग्रवाल, सुधीर भाई पटेल, लक्ष्मी नारायण अवस्थी, तस्मित पात्र, विजय मिश्रा व लक्ष्मीकांत बेहेरा ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन