श्योपुर: कोरोना का आंकड़ा 800 पर पहुंचा, जिला अस्पताल डीआरडीओ जीआरएमसी बड़ौदा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 4 लैबों से आई जांच में 12 पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें श्योपुर कलेक्टर व कराहल एसडीएम के अलावा 5 शहर से, 2 ढोढर एवं सेमल्दा, विजयपुर, माधो का डेरा गांव से एक-एक संक्रमित पाए गए।
मध्यप्रदेश श्योपुर से आनंद सिंह यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation