पटना: जिस तरह से कृषि बिल को लेकर सड़क से लेकर संसद तक राजनीतिक सियासत पूरे देश में गर्म आती दिख रही है अब यह थमने का नाम नहीं ले रहा है और पक्ष और विपक्ष में तकरार बढ़ती जा रही है कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र और बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि कृषि कानून या किसानों के लिए काला कानून है।
तो वही बीजेपी की तरफ से बिहार कृषि मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि जिस तरह से विपक्ष के लोग कृषि बिल को लेकर किसानों और देश की जनता को गुमराह कर रही है मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं और आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में जनता इन्हें सबक सिखाएगी।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation