श्योपुर: डब्ल्यू एच एच और महात्मा गांधी सेवा आश्रम द्वारा संचालित खाद्य सुरक्षा एवं पोषण विविधता कोविड-19 राहत कार्यक्रम के अंतर्गत 4000 पोषण गाड़ियों के लिए बीज पंचायत स्तर पर तैयार किया जा रहा है। सरपंच के सानिध्य में प्रवासी मजदूरों के प्रत्येक परिवार के लिए बीज किट तैयार की जा रही है। बीज किट तैयार हो जाने के बाद पंचायत के माध्यम से फलदार पौधे और बीज किट सरपंच और सचिव के द्वारा सभी प्रवासी मजदूरों को दी जाएगी और पोषण बाड़ी को प्रगति प्रदान करने में सरपंच और सचिव की भूमिका भी बराबर की रहेगी।
आज ग्राम पंचायत बंधौली में प्रवासी मजदूर महिलाएं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका महात्मा गांधी सेवा आश्रम के कार्यकर्ता और किशोरी बालिकाओं ने मिलकर बीज कीट तैयार की गई।
महात्मा गांधी सेवा आश्रम के ब्लॉक समन्वयक राधावल्लभ जांगिड़ द्वारा सरपंच के साथ बैठकर पोषण बाड़ी स्थापित करने हेतु योजना तैयार की गई तथा पंचायत में आदर्श पोषण बाड़ी बनाने के लिए भी जगह का चुनाव किया गया ताकि उस पोषण गाड़ी को देखकर अन्य लोग भी प्रेरित होकर अपने घरों में पोषण बाड़ी लगाने लगे जिससे कि उनका पोषण स्तर बढ़ने लगे और अपने आहार में विविधता आए।
इस तरह की कार्य योजना फतेहपुर पंचायत और मालीपुरा पंचायत में भी सरपंच और रोजगार सहायक के साथ मिलकर बनाई गई साथ में गांधी आश्रम के कार्यकर्ता विनोद बेरवा और लोकेंद्र बेरवा भी शामिल रहे हैं।
मध्यप्रदेश श्योपुर से आनंद सिंह यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation