रायपुर/मैनपुर: लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त। राशन सहित आवश्यक वस्तुओ के लिये लोग होते रहे परेशान। आदिवासी विकासखंड मैनपुर सहित पूरे विकासखंड क्षेत्र मे सोमवार को हुई तेज मुसलाधार बारिश के चलते 40 ग्राम लाॅक डाउन के पहले मुख्यालय से कट गया। और लोगो को जन जीवन पूरा अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार 8 से 9 घंटे की हुई तेज झमाझम बारिश की वजह से क्षेत्र जलमग्न हो गया हैं। खेत, नदी, नाले उफान पर है। सैकड़ो एकड़ खेती को भारी नुकसान होने की आशंका से किसान बेहद परेशान हो रहे है। सुबह से दोपहर तक हुई तेज बारिश की वजह सें नदी नाले उफान पर है। पूरे क्षेत्र में पानी ही पानी दिखाई दे रहा है।नदी नाले के टूट जाने से अवागमन के रास्ते बंद हो गयें है। मुख्यालय मैनपुर से लगभग 40 ग्रामों का सम्पर्क टूट गया। आज सोमवार को सुबह से ही दिनभर होती रही तेज बारिश के चलते आज पूरे दिन लोग घरो मे दुबके रहे।वहीं बुधवार 22 सितंबर से मैनपुर तहसील मे 29 सिंतबर तक लगने वाले लाॅक डाउन को लेकर चिंतित नजर आ रहे है।बारिश के बीच अधिकांश लोग मुख्यालय पहुंचे और राशन सामग्री सहित आवश्यक वस्तुओ को लेकर वापस घर रवाना हुए। बारिश के साथ साथ पूरा क्षेत्र ऐसे भी लाॅक डाउन की तरह बंद रहा। लाॅकडाउन के पहले राशन सहित मूलभूत सुविधाओं के लिये लोग परेशान होते रहे।
📡 छत्तीसगढ़ स्टेट ब्योरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट YADU NEWS NATION