रायपुर/मैनपुर: विकासखंड के थाना अमलीपदर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम छैला निवासी एक युवक को अमलीपदर पुलिस ने सट्टा पट्टी लिखते रंगे हाथो गिरफ्तार किया।तथा जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है। थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम ने बताया कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक गरियाबंद भोजराम पटेल के दिशा-निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर व एसडीओपी पुलिस रूपेश कुमार डाण्डे के मार्गदर्शन पर अमलीपदर पुलिस ने अवैध सटटा पटटी लिखने की शिकायत पर दबिश देकर आरोपी नाको यादव पिता जगन्नाथ यादव उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम छैला को घर पर सट्टा पट्टी लिखते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है। और आरोपी से सट्टा पट्टी सहित 730 रूपये पुलिस ने जब्त किया है। अमलीपदर पुलिस ने आरोपी के विरूध्द 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। इस कार्यवाही में सउनि संतराम साहू, आरक्षक रिजवान कुर्रेशी, जितेंद्र यादव की सराहनीय भूमिका रही है।
छततीसगढ़ स्टेट ब्योरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation