देवरिया, (आशुतोष यादव): मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार के निर्देशन में लोकसभा चुनाव 2019 में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम के अंतर्गत आज पकहॉ, मलवाबर, रामपुर महुअबरी, शाहपुर शुक्ल, मेहहरहंगपुर, मलसी, मोतीपुर, बघौचघाट सहित कुल 19 ग्राम सभाओं में आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा आशाओं के द्वारा डोर टू डोर संपर्क कर आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया। सीडीपीओ सुषमा दुबे ने बताया कि इस जनजागरूकता अभियान का प्रारूप केशव प्रताप शाही द्वारा बनाया गया है, जिसमें ग्राम सभा से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं आशाओं को नामित किया गया है । इस कार्य की देखरेख के लिए ग्राम सभा स्तर पर सुपरवाइजर के रूप में मनोज कुमार राय, मोअज्जम अली, सरवर आलम, गोविंद पांडेय, अरविंद शुक्ला आदि कार्य किये तथा ब्लॉक का स्तर पर पर्यवेक्षण कार्य हेतु खंड विकास अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद गौतम, खंड शिक्षा अधिकारी गोपाल मिश्र, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुषमा दुबे, सहायक विकास अधिकारी पंचायत पथरदेवा दिनेश मौर्य एवं बेसिक शिक्षा विभाग से दो ए0आर0पी0 गिरिजेश कुशवाहा तथा जितेंद्र कुशवाहा द्वारा किया गया है । 2019 के लोकसभा के चुनाव में इन बूथों पर मतदान प्रतिशत कम रहा। इस बार सर्वे के माध्यम से मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए इस कार्य को किया गया, जिसमे महिला कर्मियों द्वारा महिलाओं को विशेष तौर पर मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए जागरूक किया गया। इस संबंध में सीडीपीओ सुषमा दुबे ने कार्यकत्रियों को तथा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी एके सिंह ने आशा द्वारा गांव में घर घर जाकर सर्वे करते हुए मतदाता प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अपील की गई। सर्वे के दौरान बताया गया कि आगामी 3 मार्च को सभी मतदाता अपने-अपने बूथों पर मतदान का प्रयोग अवश्य करें। सर्वे करने वालो मे मुख्य रूप से सुनीता गुप्ता, मीना देवी, रीता देवी, दिब्या, नीलम, सुशील आदि आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित थे।