उड़ीसा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा द्वारा केसिंगा में परिवार सेमिनार

केसिंगा: परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाणा 3 के सानिध्य में उड़ीसा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका नाम परिवार सेमिनार 2021 रखा गया। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर उच्च न्यायालय के न्यायधीश श्रीमान गौतम जी चोर्डिया जी की गरिमामय उपस्थिति रही । कार्यक्रम का आगाज मुनि श्री जी के नमस्कार महामंत्र द्वारा किया गया । तत्पश्चात महिला मंडल एवं कन्या मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण किया गया । अतिथियों के मंचासीन होने के पश्चात स्वागत भाषण उड़ीसा प्रांतीय सभा के युवा अध्यक्ष श्री मुकेश जी दिया ।


स्वागत भाषण के पश्चात प्रांतीय सभा अध्यक्ष मुकेश जी एवं प्रांतीय सभा महामंत्री श्री अनूप कुमार जैन जी ने कार्यक्रम की किट अतिथियों को भेंट की एवं आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी द्वारा रचित पुस्तक परिवार के साथ कैसे रहे का भी नवीन अंक भी भेंट स्वरूप प्रदान किया । स्थानीय सभा अध्यक्ष श्री मंगतराम जी जैन ने भी अपने वक्तव्य की प्रस्तुति की । अतिथियों के परिचय के क्रम में उड़ीसा प्रांतीय सभा सह मंत्री श्री सुनील जैन में बड़े ही सुंदर ढंग से अतिथियों का परिचय सदन के समक्ष रखा। परिवार के साथ कैसे रहे के लेखक महान दार्शनिक युग प्रधान आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी के परिचय की एक संक्षिप्त व्याख्या प्रांतीय सभा के उपाध्यक्ष श्री गोविंद जैन जी ने प्रस्तुत की । संघ गायक मधुर कंठ के धनी सौरभ जैन ने परिवार गीत का सुंदर संज्ञान किया ।


अपने संक्षिप्त वक्तव्य में उड़ीसा प्रांत के वरिष्ठ सलाहकार श्रीमान तुलसीराम जी जैन ने सेमिनार की बारे में सटीक एवं संक्षिप्त परिचय देते हुए सेमिनार की महत्ता के बारे में सब को अवगत कराया । मुख्य अतिथि न्यायधीश प्रखर वक्ता श्री गौतम जी चोर्डिया जी ने इस सेमिनार के माध्यम से परिवार में कैसे रहा जाए, आओ संभाले भारत की धरोहर परिवार को जनमानस तक पहुंचाने में अपनी पूरी ऊर्जा का संचार करते हुए उपस्थित जनमानस को परिवार में सौहार्द, स्नेह, प्रेम भाईचारा के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए एक समा बांध दिया जिसमें पूरा सदन परिवार मय हो गया । मुनि श्री कुणाल कुमार जी ने अपनी सुंदर गीतिका से पूरे सदन के मन को प्रफुल्लित हर्षित कर दिया ।


अपने पावन उद्बोधन में मुनि श्री जिनेश कुमार जी ने परिवार को हमारी मूल धरोहर है और हमे इसकी कद्र करनी चाहिए इसके उपर मंगल उद्बोधन सदन को दिए। परिवार के हर सदस्य को समर्पण की ओर त्याग करने के लिए प्रेरणा प्रदान किया । सम्मान के क्रम में प्रांतीय सभा अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार जैन महामंत्री श्री अनूप कुमार जैन सह मंत्री सुमित जैन एवं कोषाध्यक्ष श्री सुदर्शन जैन जी ने मुख्य अतिथि श्रीमान गौतम जी का सम्मान करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किए । साथ ही में कार्यक्रम के संयोजक शुभंकर जैन एवं उड़ीसा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के डिजिटल मीडिया प्रभारी एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी पूरी ऊर्जा को समर्पित करने वाले युवा कार्यकर्ता श्री मयंक जैन का भी सम्मान उड़ीसा प्रांतीय सभा द्वारा किया गया ।


आभार ज्ञापन की कड़ी में इस सेमिनार के संयोजक श्री शुभंकर जैन ने आगंतुक सभी श्रावक सेविकाओं समेत मुख्य अतिथि एवं मुनि श्री का विशेष विशेष आभार ज्ञापन किया । कार्यक्रम का संचालन मुनि श्री परमानंद कुमार जी एवं उड़ीसा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के महामंत्री श्री अनूप कुमार जी जैन ने बड़ी कुशलता पूर्वक किया। इस कार्यकर्म में ओडिशा प्रान्त के विभिन्न क्षेत्रों के अनेक श्राविकाए उपस्थित थे।

कालाहांडी ज़िला केसिंगा ब्यूरो बर्धमान जैन की रिपोर्ट Yadu News Nation

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *