केसिंगा: आज दिनाक 12-08-2021 वार गुरुवार को परम पूज्य आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री जिनेश कुमार जी ठाना ३ के सानिध्य मे तपस्वी भाई राहुल जैन सुपुत्र श्रीमान रायचंद जी जैन की अठाई तप का अभिनंदन कार्यक्रम केसिंगा तेरापंथ भवन परिसर में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुनि श्री जी के मंगल उदबोधन के पश्चात स्थानिय सभा की ओर से तपस्वी भाई को साहित्य एवं गुरुदेव की तस्वीर स्थनीय सभा अध्यक्ष श्रीमन मंगत राम जैन एवं ओडिशा प्रांतीय सभा महामंत्री अनूप कुमार जैन जी द्वारा भेट की गई।
केसिंगा ब्यूरो बर्धमान जैन की रिपोर्ट Yadu News Nation