भुबनेश्वर/केसिंगा, (बर्धमान जैन): ओडिशा विधान सभा के विरोधी दल नेता तथा भवानीपटना के विधायक प्रदीप्त कुमार नायक जी से मिलने पहुंचे ओडिशा प्रांतिया जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा अध्यक्ष एवं बोलांगीर जिला भाजपा के महामंत्री श्री मुकेश कुमार जैन साथ में ओडिशा प्रांतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के महामंत्री श्री अनूप कुमार जी जैन। उनके स्वास्थ का जायजा लेते हुए उनके जलद से जलद पूर्ण स्वस्थ होकर कार्यभार संभालने की मंगल कामना की । आप को बतादें काफी समय से श्री नायक जी भुवनेश्वर एम्स में भर्ती है।