गरियाबंद: छत्तीसगढ़ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के प्रांतीय आह्वान पर प्रदेश भर के हजारों आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं द्वारा इस बार रक्षाबंधन के पर्व पर माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को राखी और छत्तीसगढ़ी भाषा मे पत्र भेजा। पत्र में मुख्यमंत्री जी को राखी, पोरा, हरेली, तीजा की बधाई देते हुए निवेदन किया गया है कि अपने बचे हुए ढाई साल के कार्यकाल में भाई का फर्ज निभाते हुए बहनों को नेंग स्वरूप मध्यप्रदेश सरकार की तरह मानदेय बढ़ाकर 10,000 रु. किया जाय।
गरियाबन्द की आंगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष मंजरी गुप्ता ने बताया कि जिला की सभी कार्यकर्ता एवं सहायिका बहनों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री भूपेश भैया जी को राखी और छत्तीसगढ़ी भाषा मे पत्र भेजा गया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस साल 22 अगस्त को राखी तिहार में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उपहार स्वरूप बढ़े हुए मानदेय की घोषणा कर सौगात दी जाएगी। अध्यक्ष सहित महेश्वरी देवदास, हेमिन निर्मलकर, कल्याणी मिश्रा, दुलारी साहू, अम्बिका बघेल, लेखप्रभा, चित्ररेखा, लोबनी , जागेश्वरी, नीलिमा, सभी बहनों ने माननीय मुख्यमंत्री से निवेदन कर उम्मीद जताई है।
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation