चंडीगढ़: पंजाब में कांग्रेस पार्टी के नए अध्यक्ष बनने के बाद भी सिद्धू और कैप्टन के बीच मतभेद की खबरें लगातार आ रही हैं। कई मुद्दों को लेकर सिद्धू और कैप्टन के बीच तकरार है और इसी को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह मंगलवार को दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनिया गांधी और कैप्टन अमरिंदर सिंह की मुलाकात दोपहरा 12 से लेकर 12:30 के बीच में हो सकती है। आपको बता दें कि सिद्धू के पार्टी अध्यक्ष बन जाने के बाद से ही पंजाब कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही हैं और माना जा रहा है कि इसी कैबिनेट फेरबदल को लेकर कैप्टन और सोनिया गांधी की मुलाकात होनी है। पहले पंजाब में कैबिनेट फेरबदल होने की संभावना 31 जुलाई की थी, लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह के विरोध के कारण ये नहीं हो पाया था।