पटना: जिस तरह से पूरे देश में चरम सीमा पर भर्ती जा रही है रसोई गैस खाद्य सामग्री एवं पेट्रोल डीजल के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि होती जा रही है। जिसको लेकर सियासत गरम आती हुई दिख रही है। कोई भी राजनीतिक विपक्षी पार्टी सरकार पर हमला बोलने से नहीं चूक रही है।
इसको लेकर आज पटना में जन अधिकार महिला परिषद के द्वारा पटना में महंगाई के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया तो वहीं पार्टी के प्रधान महासचिव सुप्रिया खेमका ने कहा कि जिस तरह से हाल सामग्री के मूल्यों में बेतहाशा वृद्धि होती जा रही है और लोगों का ध्यान महंगाई से भटका कर कोना की तरफ ले जाया जा रहा है यह लोग को मूर्ख बनाया जा रहा है।
लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कोरोना के नाम से लोगों को डराया जा रहा है ताकि लोग महंगाई के खिलाफ सड़क पर प्रदर्शन ना करें गौरतलब है कि सुप्रिया खेमका सरकार को सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि जब सरकार चल पेट्रोल और हाथ सामग्री के मूल्य में वृद्धि वापस नहीं लेती है तब तक हम लोग सरकार के विरुद्ध सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करते रहेंगे।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation