वैशाली: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में हुई सड़क हादसे में बिहार के रहने वाले आठ लोगों की मौत पर रालोजपा कार्यकर्ताओं ने गहरा दुख जताया है और कहां है कि यह घटना बेहद ही दर्दनाक एवं दुखद है। एवं हादसे में घायल लोगों के प्रति ईश्वर से जल्द स्वस्थ होने की कामना की। रालोजपा के प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार ने बिहार सरकार से मांग की है मृत के आश्रितों को उचित मुआवजा दिया जाए एवं बिहार के रहने वाले घायलों को इलाज के लिए समुचित व्यवस्था किया जाए। शोक संवेदना प्रकट करने में रालोजपा के प्रदेश संगठन सचिव अजय मालाकार, शिवनाथ पासवान, प्रदेश सचिव कामेश्वर सिंह, सत्यनारायण शर्मा, वरिष्ठ नेता नागेंद्र सिंह, गौरीशंकर पासवान, इंद्रभूषण ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष सुनील सिंह, विमल ठाकुर, शैलेंद्र गुप्ता, सचितानंद सिंह, मनोज कुमार, विवेक भारती सहित अनेक रालोसपा कार्यकर्ताओं ने गहरी संवेदना प्रकट की है।