गरियाबंद: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार देवभोग ब्लाक के झाखरपारा जोन झिरीपानी दो जोन के अध्यक्ष श्री लिलामबर मरकाम श्री सुशील नायक की अध्यक्षता में संयुक्त रूप से बैठक आयोजन किया गया । पार्टी की गति विधि पर विशेष चर्चा किया गया । उक्त बैठक में प्रमुख से वरिष्ठ कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री कुंजल राम यादव जी एवं ब्लाक अध्यक्ष श्री भुवेंद्र मांझी जी आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष श्री सान्नदो धुर्वा जी श्री बिरबाहु चन्द्राकर जी, श्री सुरेन्द्र चूरपाल,जी श्री खरेद राम चूरपाल जी श्री जगमोहन बिसी जी श्री रितेश तिवारी जी ,श्री लिलानिधी दास जी एवं समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता पदाधिकारी गण की उपस्थिति में बैठक संपन्न किया गया ।
छत्तीसगढ़ स्टेट हेड उमेश यादव की रिपोर्ट यदु न्यूज नेशन