पटना: हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े पुत्र व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव की अचानक एंट्री ने इस सीट को खास बना दिया है। तेज प्रताप यादव पिछले विधानसभा चुनाव में वैशाली जिले की महुआ सीट से जीते थे। राजद नेतृत्व उनके लिए हसनपुर को पटना तक पहुंचने के लिए सुरक्षित रास्ता मान रहा है।
इतिहास देखें तो इस सीट पर 1967 के बाद से हमेशा यादव जाति का ही झंडा बुलंद रहा है। अकेले गजेंद्र प्रसाद हिमांशु ने आठ बार इस सीट से विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया है। 2010 के नये परिसीमन के बाद इस सीट पर लगातार दो बार से जदयू अपना जीत सुनिश्चित कर रही है। इस सीट से जदयू के राजकुमार राय दो बार जीते हैं। ये भी यादव जाति से ही आते हैं।