पटना (रामजी प्रसाद): जिस तरह से आगामी 4 अप्रैल को बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर इन दिनों बिहार की सियासत जोरों पर चल रही है। सभी पार्टियों के उम्मीदवार अपने अपने स्तर से विधान परिषद क्षेत्र में जीत के दावे ठोकर हैं तो वही मुजफ्फरपुर विधान परिषद क्षेत्र से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार ओबीसी कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय यादव के पक्ष में जीत के दावे जोरों से चल रही है। नरेश कुमार साहनी पिछड़ा अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ मंच के प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह से बिहार विधान परिषद के चुनाव में धनबल और बाहुबल का प्रयोग हो रहा है यह लोकतंत्र के लिए मजाक बनता जा रहा है। इसलिए हम लोगों ने इस बार चुनाव में परिवर्तन का मन बना लिया है। जो लोग मतदाताओं को खरीद फरोख्त का काम कर रहे हैं उन्हें इस बार हार का मुंह देखना पड़ेगा। अरुण के हाथ कुछ भी लगने वाला नहीं है। आनंद पटेल, पिछड़ा अति पिछड़ा आरक्षण बचाओ मंच के प्रदेश अध्यक्ष ओर लड्डू साहनी, सामाजिक कार्यकर्ता मुजफ्फरपुर भी अपना मत रखा है।