पटना, (रामजी प्रसाद): आज पटना का राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता में पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता पूर्व विधान पार्षद एवं प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम कुमार मणि माननीय विधायक एवं पूर्व मंत्री बागी कुमार वर्मा पूर्व सांसद माननीय विधायक राजवंशी महतो विधायक फतेह बहादुर सिंह एवं प्रदेश कार्यालय सचिव चंदेश्वर सिंह ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद का 2 फरवरी 2022 को 100 वा जन्मदिवस है राष्ट्रीय जनता दल और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद जी जगदेव बाबू के सिद्धांतों और विचारों के वाहक रहे हैं जगदेव बाबू के सपनों को साकार करने का कार्य किया है राष्ट्रीय जनता दल ने यह निर्णय लिया है कि 2 फरवरी 2022 को जगदेव बाबू के जन्म शताब्दी दिवस के रूप में बापू सभागार पटना के गांधी मैदान में मनाएगी जिसमें उद्घाटन करता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव मुख्य अतिथि जगदानंद सिंह प्रदेश अध्यक्ष और अध्यक्षता श्री आलोक कुमार मेहता पार्टी के प्रधान महासचिव करेंगे ।