देवरिया: दिनांक 01.09.2021 को थाना महुआडीह क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बेलवा बाजार में आपसी पट्टीदारों के मध्य घर के छज्जे को लेकर विवाद में अभियुक्त शुभम गुप्ता पुत्र रामेश्वर गुप्ता द्वारा धर्मेन्द्र राव पुत्र स्व0 रवीन्द्र राव को अपने पिता रामेश्वर गुप्ता की लाइसेंसी बन्दुक एसबीबीएल 12 बोर से गोली मार दिया गया, जिससे उसकी मृत्यु हो जाने के संबन्ध में मृतक के भाई वादी उपेन्द्र राव पुत्र स्व0 रवीन्द्र राव की तहरीर के आधार पर थाना महुआडीह में मु0अ0सं0-103/2021 धारा-302 भादंसं का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रही है। विवेचक द्वारा विवेचना के क्रम में आज दिनांक 08.09.2021 को मुखबिर की सूचना पर मुख्य अभियुक्त शुभम गुप्ता पुत्र रामेश्वर गुप्ता निवासी-बेलवा बाजार थाना-महुआडीह जनपद-देवरिया को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर में छिपाकर रखी गयी आला कत्ल एसबीबीएल बन्दुक 12 बोर बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर आलाकत्ल को कब्जे में लेते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation