प्रतापगढ, (सुरेश यादव): विश्वनाथ गंज विधानसभा के विधायक डाक्टर आर. के. वर्मा डेंगू बुखार से पीड़ित है,। विधायक आर. के. वर्मा का उन्ही के सोराव स्थित निजी अस्पताल मे इलाज चल रहा है। बतादे की जिले मे वायरल बुखार ने तेज़ी से पाव पसार लिया है। गांव गांव, घर घर लोग सर्दी जुकाम खासी बुखार से परेशान है। गांव मे साफ-सफाई और कीटनाशक के छिड़काव की जरूरत है। विश्वनाथ गंज विधानसभा क्षेत्र मे मलेरिया, टायफाईड , बुखार से पीड़ित मरीज की संख्या दिन ब दिन बढती जा रही है। ग्रामीण इलाके मे डाक्टर के यहा मरीज की भारी भीड देखने को मिल रही है। हलांकि स्थानीय विधायक के डेंगू बुखार होने के बावजूद प्रशासन गहरी नींद मे नजर आ रहा है। न तो ग्राम सभा मे साफ-सफाई हो रही है और न ही कीटनाशक का छिड़काव हो रहा है।