प्रताप गढ, (सुरेश यादव): प्रतापगढ़ जिले मे इन दिनो वायरल बुखार ने तेजी से पाव पसारना शुरू कर दिया है, लगभग लगभग प्रत्येक घर मे एक या दो व्यक्ति सर्दी, जुकाम, खांसी, मलेरिया, टाइफाईड से पीड़ित है। निजी अस्पताल और क्लीनिक मे इलाज के लिए पहुंच रहे लोगो को घंटो इन्तजार करना पड़ रहा है। शहरी और ग्रामीण इलाके मे चलने वाली क्लिनिक मे मरिजो की भारी भीड देखने को मिल रही है। लोगो का मानना है कि बारिश का मौसम खत्म होने को है। इस दौरान मच्छर की पैदावार बढ़ जाती है। स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि कीटनाशक का छिड़काव कर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे लेकिन स्थानीय प्रशासन का लापरवाही भरा रवैया जनता के लिए तकलीफ देह बन गया है। स्थानीय लोगो का कहना है कि कोरोना के चलते लोग पिछले डेढ साल से आर्थिक तंगी झेल रहे है।काम धन्धा ठीक-ठाक नही चल रहा है ऐसे मे लोगो के पास दवा के लिए पैसे की किल्लत है। मानधाता इलाके के तमाम ग्राम सभा वायरल बुखार से काफी प्रभावित है। इन इलाको मे दिन ब दिन मरिजो की संख्या बढती जा रही है। इसी तरह से ग्राम सभा बलापुर, पर्वत पुर और बरिस्ता, उडी का डीह मे भी वायरल बुखार तेजी से फैल रहा है। ग्राम पंचायत के साथ साथ ग्रामीण इलाके मे काम कर रहे सामाजिक संगठन और समाजसेवी वर्ग को भी चाहिए कि गांव के लोगो को वायरल बुखार से जागरूक करने या फिर दवा मुहैया कराने का इंतजाम करे, क्योंकि कोरोना ने गांव के लोगो को आर्थिक रुप से कमजोर कर दिया है। ऐसे समय मे उन्हे दवा के लिए पैसे का इन्तजाम करना एक मुश्किल भरी समस्या है।