भिवंडी: कोरोना काल के दौरान लगाए गए लाकडाउन मे गांव वापस गये मजदूर अभी भी वापस आने मे कतरा रहे है जिससे भिवंडी के पावरलूम कारखाने और भिवंडी के वेयरहाऊस मजदूर के लिए परेशान है। जानकारो का कहना है कि तीसरी लहर की सोशल मीडिया और टी बी चैनल पर आए दिन आ रही तथ्यहीन खबर से मजदूर वापस आने से कतरा रहे है। जिससे यहा के उद्योग पर भारी असर पड़ा है। पावरलूम कारखाने के साथ साथ वेयरहाउस सूने पड़े है।
महाराष्ट्र भिवंडी से सुरेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation