पटना: बिहार यूनिट द्वारा वृहत्त पैमाने पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर ए के यादव साहब, 98 वर्षीय कैप्टन गोरख सिंह साहब ने संयुक्त रुप से भारत की आजादी के प्रतिक राष्ट्रीय तिरंगा झंडा फहराया । इस अवसर पर, कर्नल प्रमोद कुमार, कर्नल ओम प्रकास सिंह सहित सैकड़ों र्पूव सैनिकों की गरिमामई उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई । साथ ही Nexcc regtd bihar unit द्वारा खरीद की गई एम्बूलेंश की फीता ब्रिगेडियर एके यादव ने काट कर जन हित में बिहार यूनिट को सौंपा ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन पेटी ऑफिसर अशोक कुमार सिंह ने किया । कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि आदरणीय ब्रिगेडियर ए के यादव ने कैंडल जलाकर की तत्पश्चात बहादुर सीमा पर देश की रक्षा में अब तक हुए शहीदों के सम्मान में दो मीनट का मौन रख कर उनकी शहीद आत्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया गया ।
उसके बाद नेशनल एक्सर्सविसमेंन को-ऑर्डिनेशन कमेटी रजि बिहार यूनिट के सक्रिय कार्यकर्ताओं को मेडल और तिरंगा पट्टा से ब्रिगेडियर ए के यादव ने उनके द्वारा संगठन की मजबूती और समाजिक हित में किये गये उत्कृष्ट कार्यो हेतु उन्हें सम्मानित किया गया । वहीं पेटी आॅफिसर अशोक कुमार सिंह द्वारा लिखित पुस्तक पिता की कहानी पुत्र की जुबानी और अनमोल रत्न 14कहानियों का संग्रह का लोकार्पण ब्रिगेडियर एके यादव, कर्नल प्रमोद कुमार , कर्नल ओम प्रकास सिंह सहित नौ सभा सलोने मिल कर किया ।
तुरंत बाद कैप्टन राम धारी सिंह यादव सैन्य सेवा सम्मान के प्रतिक चिन्ह और शौल से ब्रिगेडियर ए के यादव,कर्नल प्रमोद कुमार,कर्नल ओम प्रकास सिंह, अलंकार मारूति के वरीय अधिकारी श्रीसंजय जी को सम्मानित किया गया । शौल से सम्मानित होने वालों में, कैप्टन गोरख सिंह, कैप्टन सिया राम सिंह, कैप्टन नन्दजी सिंह, सुबेदार सत्या नन्द प्रसाद , श्री आर के केशव श्री सूदिष्ट प्रसाद, श्री आर डी सिंह कर्नल, श्री अरूण फौजी , अधिवक्ता फुलमान सिंह,अधिवक्ता रामाकांत झा इंग्लेश रंजन, श्रमती आशा किरण सहित बीस वीर नारियों को सम्मानित किया गया । इसके बाद ब्रिगेडियर एके यादव ने उपस्थित जन सभा को संबोधित करते हुऐ कहा कि साथियों आप की हौसला पश्त नहीं होनी चाहिए आप लोग देश को अपना क्रीम समय दिया है इसके लिए भारतीय लोग क्तृणी रहेंगे । अपने समाज को एक जुट रखना है ।
प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह ने कहा बिहार यूनिट र्पूव सैनिकों की हर समस्याओं के निपटान हेतु तत्पर रहता है,हम जुड़ना और जोड़ने कि सिद्धांत पर कार्य करते हैं । उक्त अवसर पर बिहार यूनिट के प्रदेश कमिटी के वरीय पदाधिकारियों में श्री जर्नादन सिंह, श्री लाल बहादुर सिंह, श्री प्रकास साह, श्री श्याम प्रसाद , श्री कामेश्वर प्रसाद , श्री भीम सिंह यादव, दुर्गा प्रसाद सिंह , श्री पी आर पाण्डेय आदि गणमान्य वरीय सभा सद उपस्थित थे ।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation