इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही नही होगी क्षम्य -डीएम
देवरिया: पर्यटन विभाग द्वारा संचालित कार्य योजनाओं की गूगल मीट द्वारा प्रगति समीक्षा में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि कार्याे को समयबद्धता व गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि पर्यटन विभाग के किसी भी कार्यो में शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। कार्य गुणवत्ता व मानक अनुसार होना चाहिए।
समीक्षा में यह बताया गया कि मा0मुख्यमंत्री जी की घोषणा अन्तर्गत शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी संग्रहालय/स्थल के निर्माण के लिए एक करोड़ 2 लाख की धनराशि शासन द्वारा निर्गत कर दी गयी है। उन्होने इसके कार्य प्रगतियों की गहन समीक्षा की। टेन्डर व एग्रीमेन्ट की स्थिति के संबंध में क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविन्द्र कुमार व कार्यदायी संस्था यूपी पीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर अनिल कुमार से मैन पावर, मशीनरी मैटेरियल की उपलब्धता के संबंध में पूछताछ किए। यह कार्य चार माह में दिसम्बर तक पूर्ण किया जाना है। उन्होने कार्यदायी संस्था को तय समय अनुसार इसे पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया। यह भी बताया गया कि निर्माण हेतु चयनित स्थल में कुछ अतिक्रमण है, जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी व प्रोजेक्ट मैनेजर को अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही शीघ्रता से किए जाने को कहा।
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री पर्यटन सम्बर्द्धन योजना के तहत प्रत्येक विधानसभा में क्षेत्रीय विधायकों के प्रस्ताव पर एक-एक कार्य परियोजना इसके तहत स्वीकृत है, जिसमें से 6 विधानसभा क्षेत्रों में कार्य चल रहा है, ये सभी कार्य 30 सितम्बर तक पूर्ण कर लिए जायेगें। विधानसभा भाटपाररानी अन्तर्गत स्वीकृत कार्य परियोजना टेन्डर की प्रक्रिया में है। इसमें भी शीघ्र कार्य शुरु होगा। जिलाधिकारी ने इन सभी कार्य परियोजनाओं को 30 सितम्बर तक प्रत्येक दशा में पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।
इस बैठक में जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी रविन्द्र कुमार, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि गण आदि जुडे रहे।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation