पटना: पेटी ऑफिसर अशोक सिंह ने कहा – आरा में मेडिकल काॅलेज का जमीन के अभाव में चालू न होना चिंता और चिंतन का विषय बना हुआ है । मेरा मानना है कि पी एम सी एच के तौर पर वर्तमान आरा सदर अस्पताल के पुराने लूक को नये लूक में परिवर्तन कर भोजपुर मेडिकल काॅलेज अस्पताल ( B M C H ) चालू किया जाय। जिससे रोगी और मेडिकल पढ़ाई की तलाश में भटक रहे युवक-युवतियों को राहत मिल सके। यह तभी संभव हो सकेगा जब मल्टीस्टोरी बिल्डिंगें बनेंगी जरूरत के अनुसार । मेरा मानना है फिल हाल उपलब्ध भवन और जमीन से काम चलाया जाय । आरा में लम्बित वर्षों से मेडिकल काॅलेज अस्पताल खोलने की चर्चा चलती रहती है पर आज तक जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण काॅलेज चालू न हो सका । इस लिए आदरणीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार और स्वास्थ्य मंत्री मंडल पांडेय से नेशनल एक्सर्सविसमेंन को-ऑर्डिनेशन कमेटी रजि बिहार यूनिट के प्रदेश अध्यक्ष पेटी ऑफिसर अशोक कुमार सिंह ने अपील किया है कि सदर अस्पताल आरा में ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल शीध्र चालू किये जाने पर विचार विर्मश कर! चालू करवाने की अपील किया जाता है । काॅलेज बनने से वर्तमान सदर अस्पताल आरा का स्वत: अपग्रेडेशन हो जाएगा जो भोजपुर के मेडिकल पढ़ने वाले छात्रों -छात्राओं को कम खर्च मेडिकल की शिक्षा उपलब्ध होगी वहीं रोगियों के लिए अनुभवी डाॅक्टरों उपलब्ध होंगे ।
पटना से रामजी प्रसाद की रिपोर्ट Yadu News Nation