कालाहांडी, (ओड़िशा): कालाहांडी जिला युवा यादव महासभा के तरफ से कालाहांडी जिले के 13 प्रखंडों में सेवा कार्य जारी है। युवा यादव महासभा असहाय और जरूरतमंद यादव परिवारों को आर्थिक सहायता और राशन सामान प्रदान कर रही है। इसी क्रम में जिला युवा यादव महासभा ने आज जयपाटना में एक असहाय परिवार की मदद की। जयपाटना के राजेश राउत की मौत से उनका परिवार बेबस है। घर का सारा भार 31 वर्षीय राजेश राउत की विधवा कुसुम राउत पर है। उनके परिवार में 13 साल का बेटा, 10 साल की बेटी और बुजुर्ग ससुर हैं। उनके पास न जमीन है और न आमदनी। सरकारी राशन चावल और बुजुर्ग ससुर के भत्ते के सहारे घर चल रही है। युवा यादव महासभा ने इस त्रासदी के दौरान परिवार को कुछ वित्तीय सहायता और राशन प्रदान किया है।
कालाहांडी जिला युवा यादव महासभा अध्यक्ष गोविंद बनछोर के नेतृत्व में उपाध्यक्ष कृतिबास बेमाल, महासचिव लिंगराज बेहेरा, उपसचिव त्रिलक्ष्य नाएक, हिमांचल राउत, जयपाटना प्रखंड अध्यक्ष शत्रुघ्न राउत, महासचिव ऋषिमणि राउत, अंचल अध्यक्ष नीलकंठ राउत, जयपाटना सरपंच दिलीप राउत, युवा यादव तुलमणि नाग, प्रकाश बंदीछोड़, दीपक राउती, दुःशासन राउत आदि जयपटना गांव में परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करने तथा आर्थिक सहायता एवं राशन उपलब्ध कराने गये थे। वहीं कालाहांडी जिला युवा यादव महासभा ने जिला प्रशासन से दिवंगत राजेश राउत की विधवा कुसुम राउत को आवास उपलब्ध कराने और उनके पुत्र हिमांशु, पुत्री वर्षा व वैष्णवी को बेहतर शिक्षा दिलाने की अपील की है।