नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम से लोगों को राहत मिलती नहीं दिख रही है। लगातार बढ़ती कीमतों की वजह से पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। दो दिन के अंतर के बाद एक बार फिर से पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने पेट्रोल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल के दाम 98.81 रुपए से 99.16 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है। वहीं मुंबई में 34 पैसे पेट्रोल के दाम बढ़ने की वजह से इसकी कीमत 104.90 रुपए प्रति लीटर से 105.24 रुपए प्रति लीटर हो गई है। हालांकि डीजल के दाम में आज कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। पेट्रोल और डीजल के दाम में पिछले एक महीने में 16 बार बढ़ाए गए हैं। मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम सबसे अधिक हैं। वैल्यू एडेड टैक्स की वजह से देश के अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग हैं। दिल्ली में पे्रोल के दाम 99.16, मुंबई में 105.24, चेन्नई में 1001.13 और कोलकाता में 99.04 रुपए प्रति लीटर है। वहीं डीजल की बात करें तो दिल्ली में 89.18, मुंबई में 96.72, चेन्नई में 9372, कोलकाता में 92.03 रुपए प्रति लीटर है। पिछले 34 दिनों की बात करें तो पेट्रोल के दाम में 8.84 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। वहीं डीजल पिछले 33 दिनों में 8.39 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो गया है। इस बीच ओपेक देश अगस्त से दिसंबर के दौरान कच्चे तेल की कीमत को बढ़ाने जा रहे हैं। जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं उसने आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है। तमाम विरोध के बाद भी इनकी कीमतों को कम करने पर सरकार की ओर से कोई विचार नहीं किया जा रहा है।