● आम नागरिक आए दिन दुर्घटना का शिकार
गरियाबंद/मैनपुर: इस वक्त की बड़ी खबर ध्रुवागुड़ी धर्मकांटा के पास छोटा हाथी और एक बाइक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गया है स्थानीय लोगों ने बताया कि अक्सिडेंट करीब साढ़े चार बजे हुआ गाड़ियां जोर से एक दूसरे के ऊपर जा टकराई जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है लोगों के बताए अनुसार बाइक चालक की पैर टूट गया छोटा हाथी गाड़ी नम्बर CG04 JD4559 ध्रुवागुड़ी से देवभोग की ओर आ रहा था जबकि बाइक गाड़ी नम्बर CG04 LR2116 सवार गोहरापदर से ध्रुवागुड़ी की ओर जा रहा था इस बीच ध्रुवागुड़ी के समीप धर्म कांटा के पास दोनों के बीच है टक्कर हो गया यह घटना आज करीब है 4:30 आसपास के बताए जा रहे हैं दोनों गाड़ियों की पहचान अनजान बना हुआ है कहा कि लोग थे किया नाम है पता नहीं चल पा रहा. लोगों ने फोन करके बताया है कि ऑक्सीडेंट के वक्त वहीं पास में मौजूद खेतों पर काम रहे किसान वह रोड पर सफर कर रहे राहगीरों की मदद से बाइक सवार को उठाकर पानी पिलाया गया जबकि छोटा हाथी के ड्राइवर मौके पर ही भाग खड़ा हुआ बताया जा रहा है.
नेशनल हाईवे 130 पर आये दिन हो रहे दुर्घटनाओं का जिम्मेदार कौन?
बता दे इन दिनों इलाके में पिछले दो-चार दिनों में बारिश रुक रुक कर हो रही है जिससे रोड के दोनों और जमीने धंसने लगी है फिसलन ज्यादा हो गया है जिसके चलते एक दूसरे गाड़ियों को साइड देना काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है लोग लगातार आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर आज रविवार का दिन है दुकानें बंद है बावजूद सड़कों पर ट्रैफिक की कमी नहीं है. नेशनल हाईवे 130 आए दिन अखबारों की सुर्खियों पर छाया हुआ है हर रोज कुछ ना कुछ घटनाएं सामने आ रही है बावजूद आला अधिकारी जान कर भी अंजान बन बैठे हैं और लोग लगातार अपनी जान खतरे में लेकर सफर करने पर मजबूर हो रहे हैं आखिर इसका जिम्मेदार कौन है ?
आज ध्रुवागुड़ी के पास हुए इससे दुर्घटना पर चश्मदीदों की मानें तो गाड़ियां दोनों काफी रफ्तार में चल रहे थे और अनियंत्रित होकर एक दूसरे के साथ टक्कर हो गया जिसमें बाइक सवार को काफी गंभीर चोटें लगने की खबर सामने आ रही है पैर कटने की बात कही जा रही है.
छत्तीसगढ़ स्टेट ब्यूरो चीफ उमेश यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation