नई दिल्ली: आज डीजल और पेट्रोल के रेट में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। आज दिल्ली में पेट्रोल का रेट 35 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 98.46 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं डीजल का रेट 25 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 88.90 रुपये प्रति लीटर हो गया। सरकारी तेल कंपनियां कीमतों की समीक्षा करने के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम दैनिक आधार पर 6 बजे से पेट्रोल रेट और डीजल रेट में संशोधन करती हैं, और जारी करती हैं।