कालाहांडी (ओड़िशा): अखिल भारत वर्षीय युवा यादव महासभा ने कालाहांडी जिला युवा यादव महासभा के कार्यकर्ताओं एवं सदस्यों के लिए वर्चुअल सेमीनार का आयोजन किया है। अखिल भारतीय यादव महासभा के युवा अध्यक्ष इंजी. प्रदीप बेहेरा की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल बैठक में कोविड टीकाकरण पर चर्चा हुई। इसमें कालाहांडी जिला युवा यादव महासभा के अध्यक्ष गोविंद बनछोर, महासचिव लिंगराज बेहेरा, उपाध्यक्ष सुनील कुमार धंगड़ामाझी, डाकेश्वर लहजल, कृतिबास बेमाल, सह-संपादक त्रिलक्ष नाएक, हिमाचल राउत, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार बाग, मीडिया सेल प्रभारी सुरथ हेर्ना, धर्मगढ़ ब्लॉक युवा यादव महासभा के अध्यक्ष लबणी राउत आदि शामिल थे। राष्ट्रीय युवा संगठक नंदलाल यादव ने कार्यक्रम संचालन किया, जबकि लांजीगढ़ ब्लॉक युवा यादव महासभा के अध्यक्ष डिलेश नाग ने प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।