छात्रसंघ चुनाव में चारों सीट पर लेफ्ट को बढ़त

JNU Election Result: रुझानों के अनुसार, अध्यक्ष पद के लिए वाम उम्मीदवार धनंजय 1970 मतों के साथ सबसे आगे हैं. एबीवीपी के उम्मीदवार उमेश सी अजमीरा 1461 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. जबकि BAPSA विश्वजीत मिंजी को 190 वोट मिले हैं.

उपाध्यक्ष पद पर भी वाम के उम्मीदवार अविजीत घोष 1755 वोटों के साथ नंबर वन पर चल रहे हैं. जबकि एबीवीपी की उम्मीदवार दीपिका शर्मा 1276 मतों के साथ दूसरे स्थान पर है. जबकि BAPSA के मोहम्मद अनस 354 मतों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

महासचिव पद के लिए बीएपीएसए उम्मीदवार प्रियांशी आर्य को वाम दलों का समर्थन प्राप्त है. वह 2136 मतों के साथ इस पद पर आगे हैं. जबकि एबीवीपी के अर्जुन आनंद 1674 मतों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

संयुक्त सचिव पद पर वाम उम्मीदवार मोहम्मद साजिद 1925 मतों के साथ टॉप पर चल रहे हैं. जबकि एबीवीपी उम्मीदवार गोविंद दांगी 1784 मतों के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे हैं. मतगणना अभी जारी है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in