द्रमुक सांसद ए राजा का विवादित बयान

पार्टी की ओर से आयोजित एक बैठक में सांसद ए राजा कथित रूप से कहते हुए नजर आ रहे हैं कि इस बात को अच्छे से समझ लें कि भारत कभी एक राष्ट्र नहीं रहा. एक राष्ट्र, एक भाषा, एक परंपरा व एक संस्कृति को दर्शाता है. ऐसी विशेषताएं ही एक राष्ट्र का निर्माण करती हैं. उन्होंने कहा कि क्या कारण है? यहां तमिल एक राष्ट्र और एक देश है. मलयालम एक भाषा, एक राष्ट्र और एक देश है. उड़िया एक राष्ट्र, एक भाषा और एक देश है. ऐसी सभी राष्ट्रीय श्रेणियां भारत का निर्माण करती हैं, तो भारत एक देश नहीं है, यह एक उपमहाद्वीप है जिसमें विभिन्न प्रथाएं, परंपराएं और संस्कृतियां हैं. राजा ने कहा कि तमिलनाडु में एक संस्कृति है और केरल में दूसरी संस्कृति है. वैसे ही दिल्ली, ओडिशा, मणिपुर व कश्मीर की अलग-अलग संस्कृति है. हर संस्कृति को मान्यता देनी होगी. यही विविधता में एकता है. हमारे बीच अंतर है और इसे स्वीकार करना होगा.

हिंदू देवताओं का अपमान ‘इंडिया’ गठबंधन के राजनीतिक एजेंडे की पहचान : भाजपा

भाजपा ने द्रमुक नेता ए राजा की हिंदुत्व के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन पर मंगलवार को निशाना साधा. कहा कि सार्वजनिक रूप से भारत के लोकाचार का अपमान करना और हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करना उसके राजनीतिक एजेंडे की पहचान बन गयी है. भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने द्रमुक सांसद राजा के बयान का जिक्र करते हुए दावा किया कि यह माओवादी विचारधारा है. दावा किया कि राजा ने यह भी कहा कि यदि यह आपका जय श्रीराम है, अगर यह आपकी भारत माता की जय है, तो हम जय श्रीराम और भारत माता को कभी स्वीकार नहीं करेंगे. मांग की कि विपक्षी गठबंधन के अन्य घटक दल आगे आएं और कहें कि क्या वे द्रमुक नेता की टिप्पणी से सहमत हैं. हम इस तरह की टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हैं.

Also Read: दो से अधिक बच्चे वालों को सरकारी नौकरी नहीं, SC ने सरकार के फैसले को रखा बरकरार

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in