Breaking News: अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान आज अयोध्या जाएंगे

अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान आज अयोध्या जाएंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब में उनके समकक्ष भगवंत मान आज अयोध्या जाएंगे और राम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सभाजीत सिंह की ओर से यह जानकारी दी गई है.

कतर की जेल से रिहा हुए 8 पूर्व भारतीय नौसैनिक

कतर ने आठ भारतीय पूर्व नौसैनिकों को रिहा कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आठ भारतीय पूर्व नौसैनिकों को रिहा कतर ने किया जिनपर जासूसी का आरोप लगा था. इनमें से सात भारत लौट चुके हैं.

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है जिसपर पूरे देश की नजर बनी हुई है. इस सत्र के हंगामेदार होने की संभावना है. महागठबंधन की सरकार हटने और एनडीए की नयी सरकार बनने के बाद राज्य में राजनीतिक रस्साकशी देखने को मिल रही है.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in