narendra modi in global business summit 2024 delhi attacked congress prt | ‘ये भारत का समय है…’, ग्लोबल बिजनेस समिट में बोले पीएम मोदी

कांग्रेस पर साधा निशाना
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर करारा हमला करते हुए कहा कि हमारे यहां कांग्रेस सरकार के समय से ही कागजों में 10 करोड़ ऐसे नाम चले आ रहे थे जो फर्जी लाभार्थी थे. ऐसे लाभार्थी जिनका जन्म ही नहीं हुआ था. ऐसी विधवाएं, जो बेटी कभी पैदा ही नहीं हुई थी. हमने ऐसे 10 करोड़ फर्जी नामों को कागजों से हटाया. पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक प्रधानमंत्री कहकर गए थे कि 1 रुपया निकलता है तो 15 पैसा पहुंचता है. हमने डायरेक्ट ट्रांसफर किए, 1 रुपया निकलता है तो 100 पैसे पहुंचते हैं.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in