नई दिल्ली: किसान आंदोलन को लेके क्रिकेटर और टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। विराट कोहली ने बुधवार की रात ट्वीट करते हुए लिखा, ”असहमति के इस वक्त में हम सभी एकजुट रहें। किसान देश का एक अभिन्न हिस्सा हैं और मुझे पूरा यकीन है कि सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान निकल जाएगा। ताकि शांति हो और सभी मिलकर आगे बढ़ें।”
कोहली ने उम्मीद जताई है कि किसान आंदोलन का समाधान निकल जाएगा। दिल्ली के सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। किसानों की मांग है कि केंद्र सरकार तीन कृषि कानून को रद्द कर दे।