राम गंज बाजार तिराहे पर टूट गयी है पाईप, बाजार मे होता है जल जमाव

मानधाता (सुरेश यादव): सरकार भले ही जल जीवन मिशन को लेकर पूरी संजीदगी से काम कर रही हो मगर अधिकारी की लापरवाही के चलते कई ग्राम सभा मे यह योजना फ्लाप होती नजर आ रही है, ग्राम सभा गाजीपुर के बाद ग्राम सभा गोपालापुर मे पानी की टंकी होने के बावजूद गांव के लोगो टोटी का पानी नसीब नही हो रहा है। क्षेत्र की सबसे व्यस्त बाजार मानधाता के बाद राम गंज बाजार सबसे व्यस्त बाजार मानी जाती है लेकिन आजकल बाजार के लोग जल जीवन मिशन की पाईप लाईन टूटने से बाज़ार मे होने वाले जल जमाव से परेशान है।कार्य दायी संस्था पाईप लाइन बिछाकर ग्राम प्रधान को हैंड ओवर कर चले गयी, लेकिन चन्द माह के बाद राम गंज बाजार के तिराहे पर पाईप लाईन कई जगह से डैमेज हो गयी, जिससे पानी की टंकी से पानी छोड़ने के बाद राम गंज तिराहे पर पानी कई जगह पर लीक होने लगता है। लीकेज इतना तेज है कि थोड़ी ही देर मे बाजार मे जल जमाव हो जाता है। दुकानदार के साथ साथ आने-जाने वाले लोगो की परेशानी बढ जाती है, राम गंज बाजार मे सप्ताह मे दो दिन रविवार और गुरुवार को साप्ताहिक बाजार लगती है।‌जल रिसाव के चलते साप्ताहिक बाजार के दिन बहुत समस्या होती है, ग्राम सभा के प्रधान विरेंद्र यादव ने बताया कि राम गंज बाजार तिराहे पर जहा जल रिसाव हो रहा है वहा पर आरसीसी रोड बना है, आरसीसी रोड तोडकर मरम्मत करना, इतना बड़ा बजट उठा पाना ग्राम सभा के बस की बात नही है, जल निगम को इसकी मरम्मत कराना चाहिए। ग्राम प्रधान वीरेन्द्र यादव ने कहा कि कार्य दायी संस्था के हैड ओवर के कुछ महिने बाद पाइपलाइन डैमेज हो गई है। कार्य दायी संस्था को मरम्मत कर देना चाहिए। समाजसेवी रवीन्द्र यादव ने बताया कि ग्राम सभा गोपाला पुर के लोगो को कई माह से जल जीवन मिशन योजना का स्वच्छ पानी नसीब नही हो रहा है। और राम गंज बाजार के लोग जल रिसाव से परेशान है। सबंधित विभाग के अधिकारी गम्भीरता से लेने के बजाय कार्य दायी संस्था और ग्राम सभा को जिम्मेदार बता रहे है और जनता परेशान है। आज राम गंज बाजार की नाराज जनता ने बाजार मे जल रिसाव को लेकर विरोध जताया और मरम्मत की मांग की।

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in