देवरिया: नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो यूनिट (एनसीबी) लखनऊ एवं प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली की संयुक्त टीम द्वारा सोनूघाट चैराहे के पास से मुखबिर की सूचना पर एक बोलेरो वाहन संख्या UP.52AS.0586 को चेक किया गया, जिसमें सीट के पीछे रखे हुए 22 पैकेट में कुल 225 कि0ग्रा0 अवैध गांजा बरामद किया गया, जिसकी बजारू कीमत 25 लाख रूपये है एवं बरामद वाहन की कीमत 5 लाख रूपये है, कुल बरामदगी 30 लाख रूपये की गयी। मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जिनके द्वारा अपना नाम पता धर्मेन्द्र तिवारी पुत्र सुबाष तिवारी निवसी-खैराज थाना-तरकुलवा जनपद-देवरिया एवं रफीक अंसारी पुत्र मुस्ताक अंसारी निवासी-सबया थाना-कसया जनपद-कुशीनगर बताया गया। पुलिस टीम द्वारा बरामद अवैध गांजा को कब्जे में लेते हुए अभियुक्तों को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी का विवरण
01.22 पैकेट में कुल 225 कि0ग्रा0 अवैध गांजा, बजारू कीमत 25 लाख रूपये है।
02.एक बोलेरो वाहन संख्या UP.52AS.0586 05 लाख रूपये है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
01.धर्मेन्द्र तिवारी पुत्र सुबाष तिवारी निवसी-खैराज थाना-तरकुलवा जनपद-देवरिया
02.रफीक अंसारी पुत्र मुस्ताक अंसारी निवासी-सबया थाना-कसया जनपद-कुशीनगर।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
01.प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह थाना कोतवाली जनपद देवरिया,
02.श्री रविप्रकाश यादव, एनसीबी प्रभारी लखनऊ यूनिट,
03.निगरानी सहायक विवेक कुमार लखनऊ यूनिट,
04.कां0 रवि कुमार यादव, एनसीबी लखनऊ यूनिट,
05.मु0आ0 केशव कुमार दूबे थाना कोतवाली देवरिया,
06.कां0 दीपक कुमार यादव थाना कोतवाली देवरिया,
07.म0कां0 प्रीती दूबे थाना कोतवाली देवरिया,
08.म0कां0 शिखा सिंह थाना कोतवाली देवरिया।
देवरिया जिल्ला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation