गुणवत्ता के साथ 3 दिन के अन्दर कार्य पूर्ण किये जाने का दिया निर्देश
देवरिया: जिलाधिकारी अमित किशोर, पुलिस अधीक्षक डा0श्रीपति मिश्र एवं मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन के साथ पुलिस लाइन के प्रेक्षागृह के चल रहे सुदृढीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने कार्य को गुणवत्ता के साथ 3 दिन के अन्दर पूर्ण कराये के जाने का निर्देश अवर अभियन्ता पीडब्लूडी को दिया।
साथ ही प्रेक्षागृह के बगल में गड्ढा के मिट्टी भरायी कार्य को भी यथाशीघ्र कराये जाने को कहा। उन्होने संबंधित कार्यदायी संस्था को आगाह करते हुए कहा कि कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की शिथिलता नही होनी चाहिये, अन्यथा इसके लिये वे सीधे जिम्मेदार होगें।
इस अवसर पर प्रसार निरीक्षक श्रीप्रकाश चन्द्र पाण्डेय व कार्यदायी संस्था पीडब्लूडी के अवर अभियंता मनोज कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।
देवरिया ज़िला ब्यूरो चीफ आशुतोष यादव की रिपोर्ट Yadu News Nation