जयपुर: तेल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी ने आम आदमी को बुरी तरह से परेशान कर दिया है। गुरुवार को तो राजस्थान में पेट्रोल के दाम ने तो रिकार्ड ही तोड़ दिया। राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल 100 रुपये पार हो गया। यहां पर प्रीमियम पेट्रोल 101.54 रुपये प्रति लीटर बिका जबकि सामान्य पेट्रोल की कीमत 97.69 रुपये प्रति लीटर रही।
पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी पर सरकार का कहना है कि ये वृद्धि कुछ समय के लिए है और जल्द ही इसमें गिरावट होगी। वहीं, पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि से आम आदमी की जेब ढीली हो रही है और मंहगाई कमर तोड़ रही है। विपक्षी दल भी केंद्र सरकार पर तेल की बढ़ती कीमतों पर लगाम न लगा पाने को लेकर लगातार हमले कर रहे हैं।