uma bharti recalls ram janmabhoomi movement before jan 22 ram mandir pran pratistha gave credit avd | प्राण-प्रतिष्ठा से पहले उमा भारती ने राम जन्मभूमि आंदोलन को किया याद, कहा

उमा भारती ने राम मंदिर निर्माण के लिए दूसरा श्रेय अशोक सिंघल को दिया

न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में उमा भारती ने मंदिर के मुद्दे पर कार सेवकों को एकजुट करने और आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के दिवंगत पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंघल के प्रयासों को याद करते हुए कहा, दूसरा श्रेय अशोक सिंघल को जाना चाहिए, जिन्होंने आंदोलन को अगले स्तर पर पहुंचाया. उनके नेतृत्व और उनके दृष्टिकोण था कि हम राम जन्मभूमि आंदोलन में कूद पड़े. उन्होंने आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी इसका श्रेय दिया और कहा, आंदोलन को तार्किक अंजाम तक पहुंचाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और योगी आदित्यनाथ को भी है. आखिर में उमा भारती ने कहा, हालाकि, जैसा कि मैंने कहा, अधिकांश श्रेय उन लोगों को दिया जाना चाहिए जिन्होंने इस उद्देश्य के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया.

Sunil Kumar Dhangadamajhi

𝘌𝘥𝘪𝘵𝘰𝘳, 𝘠𝘢𝘥𝘶 𝘕𝘦𝘸𝘴 𝘕𝘢𝘵𝘪𝘰𝘯 ✉yadunewsnation@gmail.com

http://yadunewsnation.in